वैसे तो जानवरों को आपस में लड़ते कई बार देखा जाता है ।कभी-कभी वह इतने हिंसक बन जाते है की एक दुसरे की जान तक ले लेते है ।सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमे में बाघ और भालू के बीच बेहद भैनकर लड़ाई हो जाती है।
यहाँ देखे वीडियो
Advertisement
दरअसल यह वीडियो महाराष्ट्र के ताडोबा नेशनल पार्क का है। जिसे वही मौजूद किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया जब भालू और बाघ के बीच लड़ाई होने लगी। वीडियो में बाघ भालू का पीछा कर उसपर हमला करता है ।लेकिन भालू उस पर पलटवार कर बाघ पर हमला कर देता है। वीडियो के शुरू में बाघ कुछ देर तर भालू को अपने जबड़ो में पकड़े रहता है, पर थोड़ी देर में उसकी पकड़ छुट जाती है।