जाने सॉफ्टवेयर ,हार्डवेयर क्या है और क्या कार्य करते है

जाने सॉफ्टवेयर ,हार्डवेयर क्या है और क्या कार्य करते  है (  )

सॉफ्टवेयर वह कहलाते है जिन्हें हम छु नही सकते तथा सॉफ्ट वेयर उन प्रोग्रामों को कहा जाता है, जिनको हम हार्डवेयर पर चलाते हैं।तथा हार्ड वेयर वह  है, जिसे छू सकते है और किसी भी कम्प्यूटर को चलाने के लिये जो सबसे आवश्यक सॉफ्टवेयर है, वह है ऑपरेटिंग सिस्टम. ऑपरेटिंग सिस्टम के बिना आप कम्प्यूटर में काम नहीं कर सकते यह कम्पुटर का महत्वपूर्ण अंग है|

तो आइये जाने यह क्या है और इनके क्या कार्य है

ऑपरेटिंग सिस्टम

ऑपरेटिंग सिस्टम  एक सही तरह से जमा हुआ साफ्टवेयर का समूह है जो कि नंबर और आदेशो  को नियंत्रित करता है। आपरेटिंग सिस्टम हार्डवेयर एवं साफ्टवेयर के बिच एक युक्ति का कार्य करता है|। कम्प्यूटर का अपने आप में कोई महत्व ही  नही है। यह केवल हार्डवेयर जैसे की-बोर्ड, मॉनिटर, सी.पी.यू आदि का समूह है। आपरेटिंग सिस्टम   ही पुरे हार्डवेयर के साथ जोड़े रहता  है। आपरेटिंग सिस्टम के कारण ही आपको  कम्प्यूटर के विभिन्न भागों की जानकारी रखने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। साथ ही  आप अपने सभी कार्य टेंसन फ्री होकर कर सकते  है। यह सिस्टम के संसाधनों को बांटता एवं ठीक तरह से करता है। ऑपरेटिंग सिस्टम के कई अन्य कार्य प्रोसेसर द्वारा किए जाते है। जैसे आप प्रिटिंग का कोई काम करें तो  वह महत्वपूर्ण जानकारी देकर उस कार्य को  आपरेटिंग सिस्टम पर छोड देता है और वह खुद  अगला कार्य करने लगता है। इसके  बाद फाइल को नाम देना, डायरेक्टरी की विषय सूची बदलना, डायरेक्टरी बदलना आदि कार्य आपरेटिंग सिस्टम से किए जाते है।

index

 माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी

द्वारा बनाये गये सिस्टम आजकल बहुत प्रचलित है । इनमें डॉस,  विंडोज98, विंडोजएक्स पी, विंडोजविस्टा  मुख्य हैं। इन सभी को कम्प्यूटर के साथ आपको खरीदना पड़ता है। आजकल विंडोज ही बहु-प्रचलित ऑपरेटिंग सिस्टम है

tumblr_inline_nsgz6rcs7q1tzcftd_500

एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर

अगर आप कुछ लिखना चाहें तो उसके लिये विंडोज में नोटपैड व वर्डपैड है।एक प्रकार से यह आपके रोज की जरूरतो को पूरा करते हैं। इसके अलावा आप ओपन ऑफिस का प्रयोग कर सकते हैं जो की फ्री है माइक्रोसोफ़्ट ऑफिस खरीद सकते हैं जिसमें से आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड का उपयोग लिखने के लिये कर सकते हैं। इसके अलावा आप डाटा के गणितीय, उपयोग के लिये माइक्रोसॉफ्ट एक्सल और प्रेजनटेसन  बनाने के लिये पावर पॉइंन्ट का उपयोग कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की ड्राइग के लिये विंडोज में पेन्ट नाम का सॉफ्टवेयर होता है यदि आपको एडवांस ड्राइंग करनी है तो आप गिम्प का प्रयोग कर सकते हैं जो कि फ्री  है।

No Data
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes:

<a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>