सांप के नाम से किसी की भी सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाती है। और अगर सांप आपके घर के ही स्विमिंग पूल में घूमता मिल जाए तो सोचिए आपका क्या हाल होगा।
आस्ट्रेलिया में इसी तरह का एक वाकया सी.सी.टी.वी कैमरे कैद हुआ हैं। आस्ट्रेलिया के एक घर में बने स्विमिंग पूल में एक लंबा सांप तैरता हुआ दिखाई दिया। अब आप ये तो नही सोच रहे की सांप स्विमिंग पूल में नहाने आया था। जी नहीं, वह नहाने नही बल्कि छिपकली को पकड़ने के लिए स्विमिंग पुल में घुस जाता है। वीडियो पर नज़र डाले तो सांप स्विमिंग पूल के किनारे पर छिपकली के पास आने का इंतजार करता है, और जैसे ही छिपकली पास आती है, तो सांप तुरंत छिपकली पर लपक पड़ता हैं। छिपकली भी कुछ कम नहीं थी वह भी किनारे से बचती हुई बीच में चली जाती है।
Advertisement
यहाँ देखे इस सांप और छिपकली को…….