स्मार्टफोन आ जाने से जिस तरह लोगो के रोज मर्रा के इन्टरनेट से जुड़े काम काज चुटकियो में होने लगे हैं। वही दुसरी तरफ लोगो की दिनचर्या पर भी इसका बुरा असर पड़ा है। चलते-चलते, ड्राइव करते लोगो को अक्सर स्मार्टफोन यूज़ करते देखा गया हैं। आज हम आपको ऐसे ही महानुभावो की तस्वीरें दिखाते हैं जिनको दुनियादारी से मतलब ही नही, सिर्फ और सिर्फ मोबाइल में घुसे हैं। ऐसे ही मोबाइल के कीड़ो की तस्वीरें नीचे स्क्रॉल करके देखते जाइए…
1. अब ये काम तो कम से कम अकेले ही कर लेते
Advertisement
2. ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेगे ना ना… ये फ़ोन हम नहीं छोड़ेगे
3. आह! आह! आजा
4. जो भी खाएंगे उसका फ़ोटो फेसबुक पर जरुर डालेंगे
5. इस पल को तो कम से कम एन्जॉय कर ले
Advertisement
6. गले लगकर मूवी देखने का लुफ्त उठा रहे हैं
7. सोते एक साथ है पर ऑनलाइन
8. सबके सब वीडियो बनाने में लगे हैं
9. डेट पर आए हैं दोनों
10. अब घुसे रहोगे मोबाइल के अंदर तो यही होगा
Advertisement
11. फेस टू फेस छोड़ो ऑनलाइन बात करते हैं
12. तू मेरी जिन्दगी हैं
13. कितने व्यस्त है
Advertisement