शिर्डी वाले साईं बाबा की आरती

शिर्डी वाले साईं बाबा की आरती (  )
Sai baba

Sai Baba Aarti – शिर्डी के साईं बाबा की दो आरतियाँ अधिक प्रचलित है। इसलिए हिंदी रसायन पर आपको श्री साईं बाबा की दोनों आरतियाँ पहली 1.आरती श्री साईं गुरुवर की… तथा दूसरी आरती 2. आरती उतारे हम तुम्हारी साईँ बाबा.. हिंदी lyrics के साथ दी जा रही है। साईं बाबा के भक्तों को दोनों के लिए दोनों आरतियाँ नीचे pdf फॉर्मेट में भी उपलब्ध है।
परमानन्द सदा सुरवर की

साईं बाबा आरती 1

आरती श्री साईं गुरुवर की |
परमानन्द सदा सुरवर की ।।

जा की कृपा विपुल सुखकारी |
दुःख, शोक, संकट, भयहारी ।।

शिरडी में अवतार रचाया |
चमत्कार से तत्व दिखाया ।।

कितने भक्त चरण पर आये |
वे सुख शान्ति चिरंतन पाये ।।

भाव धरै जो मन में जैसा |
पावत अनुभव वो ही वैसा ।।

गुरु की उदी लगावे तन को |
समाधान लाभत उस मन को ।।

साईं नाम सदा जो गावे |
सो फल जग में शाश्वत पावे ।।

गुरुवासर करि पूजा – सेवा |
उस पर कृपा करत गुरुदेवा ।।

राम, कृष्ण, हनुमान रूप में |
दे दर्शन, जानत जो मन में ।।

विविध धर्म के सेवक आते |
दर्शन कर इच्छित फल पाते ।।

जय बोलो साईं बाबा की |
जय बोलो अवधूत गुरु की ।।

साईंदास` आरती को गावे |
घर में बसि सुख, मंगल पावे ।।

Sai baba

साईनाथ आरती 2

आरती उतारे हम तुम्हारी साईँ बाबा। चरणों के तेरे हम पुजारी साईँ बाबा ।
विद्या बल बुद्धि, बन्धु माता पिता हो। तन मन धन प्राण, तुम ही सखा हो ।
हे जगदाता अवतारे, साईँ बाबा। आरती उतारे हम तुम्हारी साईँ बाबा ।।

ब्रह्म के सगुण अवतार तुम स्वामी। ज्ञानी दयावान प्रभु अंतरयामी ।
सुन लो विनती हमारी साईँ बाबा। आरती उतारे हम तुम्हारी साईँ बाबा ।।

आदि हो अनंत त्रिगुणात्मक मूर्ति। सिंधु करुणा के हो उद्धारक मूर्ति ।
शिरडी के संत चमत्कारी साईँ बाबा। आरती उतारे हम तुम्हारी साईँ बाबा ।।

भक्तों की खातिर, जनम लिये तुम। प्रेम ज्ञान सत्य स्नेह, मरम दिये तुम ।
दुखिया जनों के हितकारी साईँ बाबा। आरती उतारे हम तुम्हारी साईँ बाबा ।।

No Data
Share on

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may use these HTML tags and attributes:

<a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>