फिल्मो में तो खूब देखा होगा आपने हीरो को फाइट करते हुए ।किसी की जान बचाते हुए पर फ़िल्मी दुनिया में जो जैसा है नही तो भी उसे कैमरे की सहायता से बेहतर दिखा दिया जाता है।पर आज हम जिनकी बात करने जा रहे है वो है बिलकुल असली जिंदगी के हीरो…
यहाँ पढ़े क्या है वीडियो में खास
दरअसल सोशल नेटवर्किंग साइड्स पर असल जिंदगी के हीरोज का वीडियो इन दिनों काफी छाया हुआ है ।हालाकि वीडियो Dec 23, 2014 में पब्लिश किया गया था पर 2017 में भी ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है ।इस वीडियो में आप देख सकते है की कैसे अलग-अलग जगह में इन रियल लाइफ के हीरोज ने पब्लिक या किसी जीव की पुरी जी जान लगा कर जान बचाई है ।वैसे तो यह वीडियो सिर्फ 4 मिनट 9 सेकण्ड का है पर यह वीडियो इन असली हीरोज के होसले और जज्बे का परिचय दे रहा है।
अब तक इस वीडियो को 2,224,515 बार देखा जा चुका है
यहाँ देखे वीडियो