साँप इस धरती पर मौजूद उन चुनिंदा जीवों मे शामिल है जिनकी प्रजाति लुप्त हो चुकी है जैसे की डायनासोर। इतने लम्बे समय से हम साँपो के बारे मे बहुत सी बाते सुनते और पढ़ते आ रहे है। लेकिन फिर भी साँपो का संसार आज भी हमें रहस्यमयी नजर आता है। वैसे आपने काले, पीले चमकदार या फ़िर चटक रंग के साँप तो देखे ही होंगे लेकिन क्या आपने सफेद रंग का साँप आज से पहले कभी देखा हैं या फ़िर कभी सुना हैं ? नही सुना तो चलिए हम आपको बताए सफेद रंग के सांप की प्रजाति ऑस्ट्रेलिया में पाई जाती है। जिसकी खूबसूरती के सामने चटक रंग के साँप कुछ भी नहीं ।
और यहाँ पढ़े….
16 जून को टेरिटरी वाइल्डलाइफ पार्क ने अपने फेसबुक पेज पर एक “सफ़ेद रंग वाले दुर्लभ प्रजाति के साँप” की कुछ तस्वीरें एक पोस्ट के जरिये शेयर की।जिसमें टेरिटरी पार्क ने बताया की एक स्थानीय नागरिक को ऑस्ट्रेलिया के जंगल से यह दुर्लभ सफ़ेद साँप मिला जिसे बाद में वाइल्ड लाइफ पार्क को सौंप दिया गया।
वास्तव में इस साँप का रंग सफेद स्लेटी ग्रे है और कुछ अलग तरह के दुर्लभ जेनेटिक परिवर्तन के साथ यह प्रजाति पैदा हुई हैं। आगे टेरिटरी वाइल्डलाइफ ने बताया की इस प्रजाति के साँप केवल ऑस्ट्रेलिया में ही पाए जाते है और बिना जहर वाले होते हैं। मतलब की इन साँप से इन्सान को कोई खास ख़तरा नहीं।
पार्क ने अपने पोस्ट पर कमेंट कर ये स्पष्ट कर दिया है कि यह एलबिनो प्रजाति का नही बल्कि लियूसिसटिक (leucistic) साँप है । क्योंकि सफेद साँप की आँखे काली है और एलबिनो प्रजाति की आंखें गुलाबी होती है।
फेसबुक यूजर्स के कमेंट्स का जवाब देते हुए पार्क ने ये भी बताया की “इस साँप पर एक पालतू जानवर ने हमला किया था लेकिन सौभाग्य से कोई भी क्षति पहुँचने से पहले इसे बचाया लिया गया। अब इसे लोगों को देखने के लिए पार्क में रखा जाएगा।