पांचाल राज्य
महाभारत काल में – पूरे पांचाल की सत्ता पाण्डवों के ससुर तथा द्रौपदी के पिता द्रुपद के पास थी। लेकिन कुछ कारणों से गुरु द्रोणाचार्य और द्रुपद के बीच युद्ध छिड़ गया। युद्ध में द्रुपद की हार हुई और पांचाल का विभाजन हो गया । उत्तर पांचाल के राजा द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वत्थामा बने तथा द्रुपद के पास केवल दक्षिण पांचाल ही रह गया ।