गर्मी और घमौरियाँ इन दोनों से लोग अक्सर परेशान रहते है,गर्मी में त्वचा में छोटे-छोटे दाने निकल आते है जिन्हें घमौरी कहते है।कभी-कभी तो गर्मी के मौसम में बड़े-बड़े से फोड़े भी आने लगते है यह पसीने और गंदगी के कारण होता है इसकी वजह से खुजली की परेशानी भी रहती हैं। आज इसी समस्यां का समाधान हम बताने जा रहे है,जो नीचे स्लाइड में बताए गए है।
अगली स्लाइड में पढें