वैसे तो खुजली शरीर में पीड़ा का कारण बन सकती है पर कुछ खुजली ऐसी होती है जो कुछ फायदे या नुक्सान का संकेत देती है लेकिन समान्य स्थितियों में किसी अंग के खुजाने का मतलब भविष्य में होने वाली घटनाओं से भी माना गया है।तो चलिए आज हम आपको बताए की किस स्थान में खुजली होने का क्या मतलब हो सकता है नीचे पढ़े।
कहते है की बाएं हाथ में खुजली हो तो यह धन खर्च होने के तरफ इशारा करता है।
Advertisement
यदि आंख पर खुजली हो तो पैसा मिलता है।
सपने में सीने पर खुजली हो तो पिता की सम्पत्ति प्राप्त होती है।
कहा जाता है पांव में खुजली हो तो कही यात्रा पर जाना पड़ता है।
यदि कोई व्यक्ति सपने में अपनी आंखों को खुजलाते हुए देखे तो यह धन लाभ का सूचक होता है।
Advertisement