फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ की तरह ही सामने आई रियल स्टोरी। जहां ऐश्वर्या राय को सलमान खान से प्यार होता है। लेकिन उनकी शादी अजय देवगन से हो जाती है ।अजय देवगन को शादी के बाद ऐश्वर्या और सलमान के बारे में पता चलता है जिसके बाद वो दोनों को मिलाने में जुट जाते हैं।
दरअसल उत्तरप्रदेश के कानपुर में भी ‘हम दिल दे चुके सनम’ जैसा हुआ कानपुर के सुजीत गुप्ता जिसकी शादी गांव की लड़की शांति से हो जाती है। सुजीत को बाद में पता चलता है कि शांति रवि नाम के लड़के से बहुत प्यार करती है। सोशल मीडिया पर ये खबर काफी वायरल हो रही है।
यहाँ देखें शादी का वीडियो
आगे पढ़े…
पत्नी से सबकुछ सुनने के बाद सुजीत रवि से मिला जहाँ रवि ने शांति से शादी की इच्छा जताई। जिसके बाद सुजीत ने शांति और रवि की शादी कराने का फैसला किया और सुजीत ने दोनों की शादी कराई। पत्नी की शादी में सुजीत पहले नाचा फिर पत्नी की विदाई पर फूट-फूटकर रोया ।