जिस तरह प्रिया वारियर रातों-रात लाखों लड़कों के दिलों की धड़कन बन गई ठीक उसी तरह आजकल एक ‘गबरू-जवान’ IPS अधिकारी भी लड़कियों के दिल की धड़कन बने हुए है। सोशल मीडिया परये हैंडसम आईपीएस अधिकारी अपने डेशिंग लुक्स के साथ धूम मचा रहे हैं।
हम बात कर रहे हैं उज्जैन के IPS अधिकारी सचिन अतुलकर की, जिनकी मजबूत कद-काठी और हैंडसम लुक पर लड़कियां कायल हो रही हैं। आपको बता दें सचिन इस वक्त उज्जैन में एसपी के पद पर तैनात हैं।
गजब तो तब हुआ जब पंजाब के होशियारपुर की रहने वाली एक 27 वर्षीय महिला इस IPS अधिकारी पर इस कदर मर-मिटी की वो उनसे मिलने सीधे उज्जैन जा पहुंची और उनसे मिलने की जिद करने लगी।
सचिन को ‘द फिटेस्ट आईपीएस ऑफिसर ऑफ इंडिया’ का खिताब भी मिल चुका है। सचिन अतुलकर अपनी फिटनेस के लिए काफी मेहनत करते रहते हैं।
सचिन एक आईपीएस अधिकारी होने के साथ-साथ स्पोर्ट्स में भी काफी रूचि रखते हैं। यही कारण है कि उन्हें स्पोर्ट्स में भी कई मेडल्स मिल चुके हैं। साल 2010 में हॉर्स राइडिंग में उन्हें गोल्ड मेडल मिल चुका है।