हुनर गरीबी या अमीरी नहीं देखता व्यक्ति में अगर कोई हुनर है तो वो एक न एक दिन खुद ही लोगों के सामने आ ही जाता है। बस जरूरत है तो एक मौके की। आज हम बात कर रहे है गांव की एक छोटी सी बच्ची की। जिसकी उम्र महज 4 या 5 साल लग रही है।इसके पहनावे से लगता है कि ये बच्ची किसी गरीब घर की है।
लेकिन इसका ये हुनर इसे सोशल मीडिया पर काफी अमीर बना रहा है। लोग इसके डांस के दीवाने हो गए है और इसके नाचने के अंदाज की काफी तारीफे भी कर रहे हैं। आप वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे ये छोटी सी बच्ची गाने के हर बोल पर अपनी कमर मटकाती है। इतना तो कोई अनुभवी डांसर भी न कर पाए।
Advertisement
यहाँ देखें वीडियो