हिंदू धर्म के अनुसार
हिंदू धर्म में माना जाता हैं की धार्मिकअनुष्ठानों में चावल के प्रयोग से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है। माथे के तिलक के उपर चावल लगाने से हमारे आसपास जो भी नकारात्मक ऊर्जा उपस्थित हो, वह सकारात्मक ऊर्जा में परिवर्तित हो जाती हैं। इसलियें पूजा में कुमकुम के तिलक के ऊपर चावल के दाने लगाए जाते हैं।
वैज्ञानिक कारण
वैज्ञानिको के अनुसार – तिलक लगाने से दिमाग में शांति एवं शीतलता बनी रहती हैं और चावल लगाने का कारण शुद्धता और पवित्रता के रूप में भी माना जाता है।
Pages: 1 2