इंग्लिश एक ऐसी भाषा हैं जिसे ज्यादातर लोग अपनी रोज़मर्रा ज़िन्दगी में प्रयोग करने की कोशिश में लगे रहते हैं । हर कोई चाहता हैं कि वह अच्छी से अच्छी इंग्लिश बोल सके लेकिन ये इतना भी आसान नही हैं । तो चलिए इंग्लिश के दीवानों को हम आज इंग्लिश के बारे में कुछ रोचक बातें बताने जा रहे हैं। जिन्हें जानकर शायद आपका अंग्रेजी पढ़ने और सीखने का जुनून और भी बढ़ जाए , तो पढ़िए नीचे लिखी पोस्ट में इंग्लिश के कुछ मजेदार किस्से :-
- क्या आप जानते हैं संस्कृत के बाद इंग्लिश ही एक ऐसी भाषा हैं जिसमे 8 लाख शब्द हैं।
- इंग्लिश की पहली डिक्शनरी 1755 में लिखी गयी थी जिसे samuel johnson ने लिखा था।
- इंग्लिश डिक्शनरी में हर साल लगभग 4000 नए शब्द जुड़ जाते हैं मतलब हर 2 घंटे में एक नया शब्द।
- हमारे गणित के number name ( one , two……) में 1 billion से पहले कहीं भी B का प्रयोग नही हुआ हैं।
- इंग्लिश का सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाला अक्षर E(8 में से एक शब्द में ) और Q सबसे काम (510 शब्द में एक बार ) हैं।
- क्या आपको पता हैं happy शब्द sad से तीन गुना ज्यादा इस्तेमाल होता हैं।
- गणित में “forty” अकेला ऐसा शब्द हैं जो alphabetical आर्डर में लिखा गया है। वहीं “one” alphabetically उल्टा लिखा हैं।
- Set एक ऐसा शब्द हैं जिसकी इंग्लिश में 464 परिभाषाएं हैं।
- Widow (विधवा )अकेला feminine gender (स्त्रीलिंग ) हैं जो अपने widower (विधुर )masculine gender (पुल्लिंग) से छोटा हैं।
- Pneumonoultramicroscopicsilicovolcanoconiosis इंग्लिश का सबसे लम्बा( 45अक्षर ) शब्द हैं जिसे shortform में Silicosis (धुल मिटटी में साँस लेनी की परेशानी ) भी कहते हैं।
- Hungry, angry , hangry तीन ही ऐसे शब्द हैं जो gry से ख़त्म होते हैं।
- pangram इंग्लिश के उन sentence को कहते हैं जिसमे इंग्लिश के सारे alphabet आ जाएं । जैसे :- the quick brown fox jumps over the lazy dog एक ऐसा ही वाक्य हैं।
- Queue अंग्रेजी का ऐसा शब्द हैं जिसमें से आखिर का चार अक्षर निकल जाने पर भी उसका उच्चारण वही रहेगा।
- ऐसे शब्द जिन्हें सीधे और उल्टा पढने पर वही शब्द बने उन्हें ambigrams कहते हैं। इंग्लिश में भी (nun, malayalam, liril, madam) ऐसे शब्द होते हैं।
- i और j के ऊपर आने वाले बिंदु को title कहा जाता हैं।