भारत देश में कुछ मंदिर ऐसे भी हैं, जहाँ लोग अपनी श्रद्धा से इतना दान दे जाते हैं। कि आप और हम अगर अंदाजा लगाने लगे तो आँखे फ़टी की फ़टी रह जाएं। कुछ मंदिर तो ऐसे भी जहाँ लोगो की मन्नत पूरी होने पर लोगो द्वारा करोड़ो का सोना दान में आता हैं।
हमारे यहाँ आस्था की कमी नही है हर हिन्दू धर्म मानने वाला जिस भी देवी-देवता को मानता हैं तो उसमे पूरी आस्था भी बनाए रखता है। हिन्दुओ की इसी आस्था ने मंदिरों को सबसे अमीर बना दिया है। आइए जानते है की वे कौनसे मंदिर है जो सबसे अमीर मन्दिरों की लिस्ट में आते है ।नीचे स्लाइड में देखे….
अगली स्लाइड में पढें