क्या आप जानते हैं आपकी हथेली में जो लकीरे होती हैं वो एक दुसरे से जुड़कर इंग्लिश वर्णमाला का शब्द “M” बना लेती है। यदि आपके हाथो में है यह वर्णमाला तो जाने क्या है आपकी किस्मत…
जिस भी व्यक्ति के हाथो में “M” बना होता है वह बुद्धिमान होता है तथा किसी के साथ बिजनेस में जुड़े तो सबसे अच्छा पार्टनर बनता है।
यदि किसी को इनसे प्यार है तो वह कभी इनसे मजाक या झूठ नही बोल सकता क्योंकि उनकी आन्तरिक शक्ति इतनी मजबूत होती हैं कि वो किसी भी झूठ को पकड़ लेते हैं।
ऐसे लोग जीवन की हर चुनौती को स्वीकार करते हैं बदलाव से नहीं डरते हैं।
यदि आपकी पत्नी या प्रेमिका के हाथो में यह चिन्ह है तो वह आपके लिए शुभ साबित होगी तथा आपका जीवन सुखमय बना देगी उनके ही कारण आपको सफलता की प्राप्ति होगी।
ऐसे चिन्ह जिनके हाथो पर हो उन पर ईश्वर का आशीर्वाद बना रहता है तथा वो अधिकतर कामो में सफल भी होते हैं।
ऐसे लोग जिस भी व्यक्ति के साथ जुड़ते हैं उनकी किस्मत चमक जाती है तथा वह व्यक्ति यश,सुख,शांति पाता है।