पत्नी या प्रेमिका के हाथो में हैं ये चिन्ह तो आपके लिए होगी शुभ साबित

पत्नी या प्रेमिका के हाथो में हैं ये चिन्ह तो आपके लिए होगी शुभ साबित (  )

क्या आप जानते हैं आपकी हथेली में जो लकीरे होती हैं  वो एक दुसरे से जुड़कर इंग्लिश वर्णमाला का शब्द “M” बना लेती है। यदि आपके हाथो में है यह वर्णमाला तो जाने क्या है आपकी किस्मत…

जिस भी व्यक्ति के हाथो में “M” बना होता है वह बुद्धिमान होता है तथा किसी के साथ बिजनेस में जुड़े तो सबसे अच्छा पार्टनर बनता है।

यदि किसी को इनसे प्यार है तो वह कभी इनसे मजाक या झूठ नही बोल सकता क्योंकि  उनकी आन्तरिक शक्ति इतनी मजबूत होती हैं कि वो किसी भी झूठ को पकड़ लेते हैं।

ऐसे लोग जीवन की हर चुनौती को स्वीकार करते हैं बदलाव से नहीं डरते हैं।

यदि आपकी पत्नी या प्रेमिका के हाथो में यह चिन्ह है तो वह आपके लिए शुभ साबित होगी तथा आपका जीवन सुखमय बना देगी उनके ही कारण आपको सफलता की प्राप्ति होगी।

hands-01-1458871573

ऐसे चिन्ह जिनके हाथो पर हो उन पर ईश्वर का आशीर्वाद बना रहता है तथा वो अधिकतर कामो में सफल भी होते हैं।

ऐसे लोग जिस भी व्यक्ति के साथ  जुड़ते  हैं उनकी किस्मत चमक जाती है तथा  वह व्यक्ति यश,सुख,शांति पाता  है।

 

No Data
Share on

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may use these HTML tags and attributes:

<a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>