कई लोग इस बीमारी से पीड़ित है और इलाज कराकर भी इस बीमारी से मुक्ति नहीं मिल पा रही है ।पर आज हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे है ।जिसे अपना कर आप इस बीमारी से निजात पा सकते है तो पढ़िए नीचे की करना क्या है आपको।
यह आयुर्वेदिक दवा आराम से प्राप्त हो जाती है:
गाल ब्लैडर स्टोन के इलाज के लिए डोक्टर मरीजों से 10000 से 15000 रुपए लेकर इसका इलाज करतें है,पर फिर भी इस बीमारी से छुटकारा नही मिल पाता ,तो आप इस आयुर्वेदिक दवा को अपना सकते है यह दवा कही -कही फ्री मे ही मिल जाती है, ये दवा गुडहल के फूलों का पाउडर है जिसे इंग्लिश में Hibiscus powder भी कहतें है।
ये पाउडर बहुत आसानी से आप को किसी भी दुकान से मिल सकता है। अगर आप चाहें तो आप इस को घर पर बैठे बैठे ही online मंगवा सकते है।या आप अपने घर पर ही लगा कर इसके फूलो का पाउडर बना सकते है।
कैसे करे इस्तमाल:
गुडहल के पाउडर के इस्तेमाल बहुत ही आसन है बस आप को गुडहल का पाउडर एक चम्मच रात को सोते समय खाना खाने के कम से कम एक घंटा बाद गर्म पानी के साथ लेना है ।ये थोडा कड़वा भी होता है।इसको खाना बिलकुल आसान है इसके बाद आपको कुछ और खाना पीना नहीं है। अगर आप का स्टोन का साइज बड़ा है ।तो यह टूटते समय दर्द भी होगा पर आपको थोडा दर्द सहना भी पड़ सकता है।