स्क्रब का नियमित तौर पर इस्तमाल जरूरी होता है ।ताकि डेड स्कीन हट सके और हमें हमारी प्राकृतिक चमकती हुई त्वचा वापस मिल सके। इसलिए हम आपको आज बताने जा रहे है घर में बने स्क्रब का खजाना। घर में प्राकृतिक तरीके से ये स्क्रब बनाना न सिर्फ आसान और सस्ता है बल्कि इसका कोई भी साइड इफेक्ट भी नहीं होगा।तो चलिए बनाइए अपना घरेलु स्क्रब।
चीनी और तेल
चीनी लें अब इसमे ऑलिव ऑयल या आप इसमें नारियल का तेल या बादाम का तेल भी मिला सकती हैं। इन दोनों चीजों को अच्छी तरह मिलाएं और फिर ये पेस्ट चेहरे पर धीरे धीरे गोल-गोल करके लगाएं। चीनी का खुरदुरापन आपके बंद हुए रोमछिद्रों को खोलकर उनकी सफाई करेगा और तेल की चिकनाई त्वचा की खोई हुई चमक वापस लाएगी। 5 मिनट के बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
हल्दी और बेसन का स्क्रब
थोडा बेसन,चावल का आटा,हल्दी और दूध मिलाकर स्क्रब बनाएं। इस स्क्रब को चेहरे पर लगाकर धीरे धीरे मलें। बाद में इसी पेस्ट को फेसपैक की तरह चेहरे पर लगाकर छोड़ दें। 20 मिनट बाद पानी से धो लें।यह आपके फेस को एक अलग ही निखर प्रदान करेगा।
मसूर दाल और दूध का स्क्रब
मसूर दाल को रात भर दूध में भिगो दें और सुबह इसे पीस लें। अब पांच मिनट तक चेहरे पर इस स्क्रब की मसाज करें और बाद में फेसपैक की तरह लगा लें। कुछ देर लगाने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इससे मुंहासों से पड़ने वाले काले दाग भी साफ होंगे।