रोज-रोज के कमर दर्द, सिर दर्द, पैर दर्द, लकवा या किसी भी हेल्थ प्रॉब्लम के लिए अगर आप दवाइयां खाकर परेशान हो गए हैं तो इन दवाओं का साथ अब छोड़ दीजिये। आज हम आपके लिए एक ऐसा नुस्खा लाये है जो शरीर की सारी नसों को खोलने में लाभदायक है। आपको इसके लिए लेना होगा कुछ सामान जो हम आपको नीचे बतायेंगे…
सामान के लिए आपको जाना होगा अपनी रसोई में वही आपको सारा सामान मिल जायेगा।
- 1ग्राम दाल चीनी
- 10 ग्राम काली मिर्च साबुत
- 10ग्राम तेज पत्ता
- 10ग्राम मगज
- 10 ग्राम मिश्री
- 10ग्राम अखरोट की गिरी
- 10ग्राम अलसी
इन सभी सामान को मिक्सर के जार में डालकर बारीक़ पीसले। अब इस पाउडर को बराबर-बराबर मात्रा में लेकर 10 पुड़िया बना ले । बस आपके शरीर की सारी ब्लॉक नसों को खोलने वाली औषधी तैयार है।
कैसे खाएं-
एक-एक पुड़िया हर रोज सुबह खाली पेट पानी के साथ खानी है । और याद रहे इसे खाने के एक घंटे तक कुछ भी नही खाना है। हा चाय पी सकते है आप।
इस उपाय को करने से जो नस बन्द हो वह भी खुल जाएगी और इसके सेवन से पूरी जिंदगी हार्टअटैक या लकवे जैसी बीमारी नही होगी।
नोट: इस नुस्खे को आजमाने से पहले एक बार किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें