टीवी सीरियल्स की सुसंस्कारी और सीधी-साधी दिखने वाली ये बहुएं, रियल लाइफ में अपने बोल्ड और ग्लैमरस लुक के लिए आज कल चर्चा में रहती हैं। इन्हें आपने अब तक साड़ी और सिंदूर में सज़ा-धज़ा ही देखा होगा। लेकिन हकीकत में देखेंगे इनके रूप को तो आंखे फ़टी की फटी रह जायेगी।
टीवी की दुनिया की बहुएं रियल लाइफ को कैसे एन्जॉय करती है आज हम आपको तस्वीरों के माध्यम से बताने जा रहे है…
1. रुबीना दिलाइक
‘छोटी बहू’ यानि रुबीना जिनका हर किरदार मासूमियत से भरा होता है चाहे वो छोटी बहु की राधिका हो या सोम्या जिससे इन्होने घर-घर में पहचान बनाई।रियल लाइफ में कैसी रहती है आप ही देख लीजिये।
यहाँ स्लाइडशो में देखिये रुबीना का बिकिनी अवतार
2. मोनी रॉय
नागिन की शिवांगी उर्फ़ मोनी रॉय जहाँ भी कदम रखती हैं अपनी छाप छोड़ जाती हैं । एकता कपूर के टीवी सीरियल “क्योंकि सास भी कभी बहु थी” से डब्यू करने वाली मोनी रॉय (Mouni Roy) आज कल अपने नागिन सीरियल (Naagin) की वजह से लोगो के पसंदीदा टीवी एक्ट्रेस की लिस्ट में सबसे ऊपर पहुँच चुकी हैं।
यहाँ स्लाइडशो में देखिये मोनी रॉय का बिकिनी अवतार
3. सनाया ईरानी
सनाया इरानी भोली-भाली लड़की का किरदार निभाते हुए नज़र आई है। ‘इस प्यार को क्या नाम दूं’, ‘छनछन’ और ‘रंगरसिया’ सीरियलों में नजर आ चुकी हैं।
यहाँ स्लाइडशो में देखिये सनाया ईरानी का बिकिनी अवतार
[hr336280][hr300250]
4. निया शर्मा
‘जमाई राजा’ में रोशनी खुराना का किरदार निभाने वाली निया अपनी नटखट अदा के लिए जानी जाती है । ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ में मानवी के रोल में नजर आई थीं। इस तस्वीर में कमाल की नज़र आ रही है।
यहाँ स्लाइडशो में देखिये निया शर्मा का बिकिनी अवतार
5. रूप दुर्गपाल
‘गंगा’ में रूप ने सुप्रिया का किरदार निभाया था। और ‘बालिका वधु’ में सांची का रोल निभाया था इनका बोल्ड रूप देखिए जरा।