हम सभी ने नाई को बाल काटने के लिए कैंची और कंघी का इस्तेमाल करते देखा है। लेकिन एक ऐसा नाई भी है जो बालों को काटने के लिए छैनी और हथौड़े का इस्तेमाल करता है।
आगे यहाँ पढ़े….
जी हां, यह नाई छैनी और हथौड़े से बालों को स्टाइलिश लुक देता है। इस तरह बाल काटते हुए आपने कभी कही न देखा और न ही सुना होगा यहाँ आप वीडियो में देख सकते है ।कैसे एक शख्स आराम से बैठा है और नाई हाथो में छैनी और हथौड़े से बालों को काट रहा है।नाई उसके सिर के साइड्स और पीछे के बालों को काटने के लिए उसके सिर पर छैनी रखकर धीरे-धीरे से हथौड़ा मारता है। और आप यकीन नहीं करेंगे कि वह शख्स बाल आराम से कटाते हुए नजर आ रहा है।
यहाँ देखे वीडियो