आजकल हर घर में सीरियल्स का क्रेज़ इतना बढ़ गया है कि महिलाएं घर का सारा काम छोड़ टी.वी के सामने रिमोट लिए बैठ जाती हैं। फिर मजाल किसी की जब तक सीरियल खत्म न हो जाये तब तक कोई उठा सके उन्हें।
आज हम ऐसे ही एक सीरियल का वीडियो आपके सामने लाये हैं। जिसमें एक दादी माँ सीरियल देखते-देखते अचानक गुस्से में आ गई और सीरियल के खलनायक को कोसने लगी । इतना ही नहीं दादी माँ उसे मारने की कोशिश भी करती नजर आ रही हैं।
Advertisement
यहाँ देखें वीडियो
This is why serials have the highest rating on Indian TV 😁 pic.twitter.com/QP7e6mqm4x
— Kiran Kumar S (@KiranKS) April 3, 2018
Advertisement
दादी माँ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने वाले हंस-हंस कर लोट-पोट हो रहे हैं।