लक्ष्मी जी घर पर आये ये कौन नहीं चाहेगा सबको इनका आना ही पसंद है जाना नहीं तो अगर आप चाहते है की आपके घर लक्ष्मी जी का वास हो तो करिए ये कुछ उपाय
1.माँ लक्ष्मी, भगवान श्री हरी नारायण की पत्नी हैं इसलिए माँ लक्ष्मी को प्रशन्न करने के लिए शंख, मोती का उपयोग लक्ष्मी जी की पूजा में करें इससे माँ लक्ष्मी खुस होती है ।
2.पूजा के समय पीतल अथवा तांबे के लोटे में जल भरकर उसमें हल्दी डालकर उसे पूजा स्थान में रखे इससे भी माँ लक्ष्मी की कृपा बरसती है तथा घर पर माँ लक्ष्मी की सदैव कृपा बनी रहती है
3.दीपावली के दिन माँ लक्ष्मी घरो में आती है इस लिए दीपावली के दिन हर कमरे में दिये अवश्य जलाए यह उपाय बहुत ही कारगर माना जाता है माँ लक्ष्मी को प्रशन्न करने का ।
4.दीपावली की रात को अपने दरवाजे पर माँ लक्ष्मी के पांव के चिन्ह को लगाए इससे सभी देवी-देवताओं की शुभ दृष्टि हमारे घर और परिवार वालों पर हमेशा बनी रहती है।
5.दरवाजे के आजू-बाजू स्वास्तिक का चिन्ह बनाए तथा शुभ लाभ लिखे इससे हमारे घर पर किसी की बुरी नजर नहीं लगती है और नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है। सभी सदस्यों में पॉजीटिव एनर्जी का संचार होता है।
6.आप रोज़ किसी निर्धन को कुछ दान दें। पर एक बात ध्यान रखे की दान जिसको दे उसको घर के अंदर से न दे बाहर जा कर ही दे ऐसा करने से लक्ष्मी जी दान से प्रसन्न होकर आपके भाग्य का धन आपकी झोली में डाल देंगी।
7.यदि आपके घर नल से पानी टपकता हो तो उसे तुरंत ठीक कराए क्योकि यह धन की हानी करवाता है
8.शनिवार के दिन घर से मकड़ी के जाले निकालने से और साफ सफाई करने से भी माँ लक्ष्मी जी प्रशन्न होकर घर में आती है
9.दरवाजे पर सरसों के तेल का दिया जलाय ऐसा करने से धन की कमी नहीं रहेगी जीवन में ।
10.मंदिर में झाड़ू का दान करे यह शुक्रवार को करेगे तो अति उत्तम रहेगा माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी