चेहरे में मुस्कान बनी रहे तो हर मुस्किल काम आसान लगने लगता है मुस्कान ही है ,जो चेहरे की सुन्दरता को दो गुना बड़ा देती है। उस पर अगर मेकप का रंग चढ़ा दिया जाए तो बात ही कुछ और हो जाती है ।लिपस्टिक मेकप का सबसे अहम हिस्सा है आज हम आपको इन्ही के बारे में बताने जा रहे है की आपकी खूबसूरती में लिपस्टिक कैसे कारगर सिद्ध हो सकती है। आप इस लेख के द्वारा जानिए लिप शेड्स के बारे में जो हम नीचे बताने जा रहे है ध्यान से पढियेगा यह आपके लिप्स को और सुंदर बनाने में सहायक हो सकते है,
लिप्स पर लिपस्टिक की शोभा ऐसे बढाई जा सकती है। सही रंग का चुनाव करे और अपने कोमल-कोमल लिप्स को सुन्दर और आकर्षक बनाए।
स्पार्कल शेड : इस शेड से लिप्स पर चमकती शाइन आ जाती है जो आपको कोंफीडेंट से भरा दिखाएगी यह काफी हिट में चल रहा है।
ऑयल शेड : इसको लिप्स पर लगाने से ग्लॉसी स्ट्रक्चर नज़र आता है ऐसा लगता है मानो लिप्स पर ग्लॉसी ट्रांसपरेंट इफेक्ट आ गया हो।
मजेंटा शेड : ये शेड ख़राब मूड को भी बदल सकता है। इसके इस्तमाल से लिप्स पर चमकती शाइन आ जाती है। महिलाएँ अक्सर मजेंटा और रोज पिंकशेड में कंफ्यूज हो जाती है ।आपकी यह मुस्किल को हम आसान बना देते है।
देखिए जो रोज पिंक शेड होता है उसमे लाइट शेड्स होते है और मजेंटा में डार्क शेड्स जो लिप्स पर काफी खिलता है।
कॉपर ब्राउन : यह शेड हर तरह के लिप्स पर जमती है। इसे ऑफिस में काम करने वाली महिलाएँ अधिकतर लगाती है।
वाइन शेड : काली या सावली त्वचा के लिए वाइन शेड अच्छा होता है यह कई नाम से पाए जाते है जैसे
वाइन रेड ,ब्लैक बेरी ,डीप वाइन।