हमेशा बनी रहे आपकी मुस्कुराहट……

हमेशा बनी रहे आपकी मुस्कुराहट…… (  )

चेहरे में मुस्कान बनी रहे तो हर मुस्किल काम आसान लगने लगता है मुस्कान ही है ,जो चेहरे की सुन्दरता को दो गुना बड़ा देती है। उस पर अगर मेकप का रंग चढ़ा दिया जाए तो बात ही कुछ और हो जाती है ।लिपस्टिक मेकप का सबसे अहम हिस्सा है आज हम आपको इन्ही के बारे में बताने जा रहे है की आपकी खूबसूरती में लिपस्टिक कैसे कारगर सिद्ध हो सकती है। आप इस लेख के द्वारा जानिए लिप शेड्स के बारे में जो हम नीचे बताने जा रहे है ध्यान से पढियेगा यह आपके लिप्स को और सुंदर बनाने में सहायक हो सकते है,

लिप्स पर लिपस्टिक की शोभा ऐसे बढाई जा सकती है। सही रंग का चुनाव करे और अपने कोमल-कोमल लिप्स को सुन्दर और आकर्षक बनाए।

स्पार्कल शेड : इस शेड से लिप्स पर चमकती शाइन आ जाती है जो आपको कोंफीडेंट से भरा दिखाएगी यह काफी हिट में चल रहा है।

lipstick003

ऑयल शेड : इसको लिप्स पर लगाने से ग्लॉसी स्ट्रक्चर नज़र आता है ऐसा लगता है मानो लिप्स पर ग्लॉसी ट्रांसपरेंट इफेक्ट आ गया हो।

Argan-Oil-Lip-Color2

मजेंटा शेड : ये शेड ख़राब मूड को भी बदल सकता है। इसके इस्तमाल से लिप्स पर चमकती शाइन आ जाती है। महिलाएँ अक्सर मजेंटा और रोज पिंकशेड में कंफ्यूज हो जाती है ।आपकी यह मुस्किल को हम आसान बना देते है।

03-pink-shades-lipsticks

देखिए जो रोज पिंक शेड होता है उसमे लाइट शेड्स होते है और मजेंटा में डार्क शेड्स जो लिप्स पर काफी खिलता है।

कॉपर ब्राउन : यह शेड हर तरह के लिप्स पर जमती है। इसे ऑफिस में काम करने वाली महिलाएँ अधिकतर लगाती है।

orthpole_ButlerDidIt_AllHolosGleam9

वाइन शेड : काली या सावली त्वचा के लिए वाइन शेड अच्छा होता है यह कई नाम से पाए जाते है जैसे

वाइन रेड ,ब्लैक बेरी ,डीप वाइन।

No Data
Share on

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

You may use these HTML tags and attributes:

<a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>