दरअसल मामला अमेरिका के टेनेसी के जंगल का है।जहा एक फेमिली अपनी छुट्टी मनाने गए थे वह जंगल के माहौल में इतना व्यस्त हो गए की अपने कार को लॉक करना भूल गए। इस गलती का नतीजा ये हुआ कि कार की ड्राइविंग सीट पर एक बड़ा सा भालू घुस कर बैठ गया।
यह वीडियो फेसबुक पर काफी वायरल हो रही है
यहाँ देखे वीडियो
एक व्यक्ति ने कार का गेट खोलने की कोशिश की तो भालू उस पर भी झपटने लगता है।अब भालू घुस तो गया लेकिन बाहर नहीं निकल पा रहा था।लेकिन जैसे तैसे वहा मौजूद दूसरी कार की मदद से दरवाजा खोलकर उस भालू को निकाला गया।