अक्सर ट्रक में भारी सामान लोड करते समय होने वाले हादसों के बारें में सुना होगा। लेकिन अगर कोई लोहे का भारी सामान हवा में लटका हो और उसके नीचे कोई आदमी खड़ा हो। तो ज़रा सोचिए की ऐसा नज़ारा देखने में ही आपके धड़कने बढ़ जाएँगी। और अचानक वो सामान नीचे खड़े व्यक्ति के ऊपर जा गिरे तो हादसा इतना भयंकर होगा की शायद ही उस व्यक्ति की जान बच पाएं। ऐसे ही एक हादसे की वीडियो सोशल मीडिया के ज़रिये सामने आई हैं, जिसे आप नीचे वीडियो में देख सकते हैं।
क्या हैं पूरी घटना
दरअसल ये हादसा तब हुआ, जब एक शख़्स ट्रक (truck climbing box) पर खड़ा होकर कुछ सामान ट्रक में रखवा रहा था।
- एक क्रेन की मदद से लोहे के बड़े से भारी भरकम बॉक्स को उठाया हुआ हैं। वही एक तरफ बॉक्स के ठीक नीचे खड़ा आदमी उस बॉक्स को सहारा देकर ट्रक में रखवाने की कोशिश कर रहा हैं।
- लेकिन अचानक किसी वजह से लोहे का बॉक्स क्रेन की पकड़ से छूट जाता हैं। और नीचे खड़े आदमी के ऊपर जा गिरता हैं। देखते ही देखते पूरा ट्रक दब सा जाता हैं।
- कमाल तो अब होता हैं, वह आदमी सही सलामत निकल आता हैं। उसको एक भी खरोंच नही आई।
- अब ये हुआ कैसे आइये आपको बताते हैं, दरअसल जब लोहे का बॉक्स नीचे गिरा तो उससे कुछ सेकंड पहले ही वो आदमी पीछे हट जाता हैं, जिससे उसकी जान बच जाती हैं। वरना सेकंडो की देरी होती तो बड़ी दुर्घटना होना तय था। वैसे हादसा कहा का हैं, इसका पता अब तक नही चल पाया हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब देखा और शेयर किया जा रहा हैं।