अक्षय कुमार
बॉलीवुड में खिलाड़ी नाम से अपनी जगह बनाने वाले अक्षय कुमार ने फिल्मों में आने से पहले ही अपना नाम बदल डाला इनका कहना हैं एक दिन ऐसे ही इन का मन किया अपना नाम बदलने का तो इन्होने कोर्ट में जाकर अपना नाम बदल डाला और अपना असली नाम राजीव हरिओम भाटिया को बदल कर अक्षय कुमार कर डाला अब ये कुछ भी कर सकते हैं इनका नाम हैं ये बदले या न हमारा क्या जाता हैं हमें तो एक मिस्टर खिलाड़ी स्टार मिल ही गया ।