अंगकोर वाट
इस मंदिर को वर्ष 1113 और 1150 ईसवी के बीच बनाया गया था। अंगकोर वाट कंबोडिया में स्थित एक मंदिर है, यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है। जिसकी गिनती दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक स्मारकों में होती हैं। इसकी खूबसूरती इसके भव्य शिखरों नक्काशी से बनी हुई।