गुलाब सिर्फ खूबसूरत फूल ही नहीं है, बल्कि कई तरह के औषधिय गुणों से भी भरपूर है। गुलाब की सुगंध ही नहीं इसके आंतरिक गुण भी उतने ही अच्छे हैं। इसके फूल में कई रोगों के उपचार करने के गुण भी होते है। आज हम बात करेंगे की गुलाब के फूलो से हमें क्या फायेदा है तो नीचे पढ़िए।
गुलाब की पंखुड़िया देती है होंठो को गुलाबी रंग:
गुलाब की पत्तियों को ग्लिसरीन डालकर पीस लें। इस मिश्रण को होंठों पर लगाएं। इससे होंठ गुलाबी और चिकने हो जाते हैं।इस प्रक्रिया से होंठो पर अलग ही निखार आ जाएगा ।
गुलाब रखता है शरीर को तरोताजा:
गुलाब के गुलकंद में गुलाब का अर्क होता है यह शरीर को ठंडक पहुंचाता है। यह शरीर को डीहाइड्रेशन से बचाता है और आपके शरीर को तरोताजा रखता है।
गुलाब का फुल शरीर की समस्या में करता है मदद :
गुलाब पेट को भी ठंडक पहुंचाता है। गुलाब से बना गुलकंद स्फूर्ति देने वाला एक शीतल टॉनिक है, जो थकान, आलस्य, मांसपेशियों के दर्द और जलन आदि समस्याओं को दूर करता है।
अनिद्रा की समस्या दूर हो:
इस दौड़ भाग वाली लाइफ में नींद न आती हो या तनाव रहता हो तो सिर के पास गुलाब रखकर सो जाइए साथ में खाया भी कीजिए गुलाब की पंखुड़िया इससे अनिद्रा की समस्या दूर हो जाएगी।