ग्रेट वाइट शार्क
ग्रेट वाइट शार्क लगभग 2500 किलो वजनी खतरनाक मछली है, इस मछली को सफ़ेद मौत के नाम से भी जाना जाता है ।इसके ऊपरी भाग में एक डेने सा शेप होता है ,जो पानी कि सतह पर कई बार नज़र आ जाती है, इसके लगभग 3,000 से भी ज्यादा खतरनाक दांत होते है ,जो लगभग 3 इंच तक लंबे होते है इसके सूंघने की क्षमता अदभुत होती है, यह 100 लीटर पानी में 1 बूंद खून की गंध को भी बड़ी आसानी से सूंघ सकता है यह हमलावार और आक्रामक होते है।