रेल, बस स्टैंड या मंदिर-मस्जिदों में ऐसे कई लोग मिल जाते है जिनकी गायकी हमारे दिल को छू जाती है। इन दिनों ऐसे ही एक शख्स की गायकी की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई है। लोगो को ये वीडियो इतनी पसंद आई है कि देखने वाले फटाफट शेयर किए बिना नहीं रह पाए । वैसे आपको बता दें की भले ही देखने वालों को उस शख्स के द्वारा गाया गाना समझ न आया हो लेकिन जिस जोश और उमंग के साथ वो झूम झूम कर गा रहा है, यही अंदाज लोगों को बेहद पसंद आ रहा हैं।
क्या है वीडियो में
इस वीडियो में एक आदमी हाथ में मंजीरा लिए अपनी किसी स्थानीय भाषा में पुरे जोश में गाना गा रहा है। गाना गाते हुए वह मंजीरा बजा रहा है साथ ही मुहँ से आवाज भी निकाल रहा है, जो गाने में संगीत का अच्छा काम कर रही है । इस आदमी का जोश और उमंग के साथ गाना, देखने वालों के चेहरे पर हंसी लाने के लिए काफी है। तभी तो कुछ यूजर्स इस आदमी को देसी जस्टिन बीबर बता रहे है ।