खरीदारी करते वक़्त अक्सर आपका पाला जरूर उस तरह के दुकानदारों से पड़ा होगा जो अपने सामान को बड़ी ही चालाकी से बढ़ा चढ़ा कर ग्राहकों को बेचने की पूरी कोशिश करते हैं। फिक्स रेट है “मैडम”, ये डायलॉग तो आपने हर दुकानदार के मुँह से सुना होगा और जब हर कोशिश के बाद भी ग्राहक ना माने तो फ़िर ये वाला डायलॉग – “मैडम! रोजी की कसम कुछ नहीं बच रहा।” अब इतना इमोशनल अत्याचार ग्राहक पर करोगे तो उसे पिघल ही जाना हैं ।
ऐसे ही कुछ मज़ेदार डायलॉग नीचे देखिए जो कि अक्सर आपको बाज़ार में कभी न कभी सुनने को मिल ही जाते हैं।