चीन के नानजिंग शहर में 8वें फ्लोर की खिड़की से कूदकर सुसाइड करने जा रही लड़की का वीडियो हुआ वायरल…
दरअसल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की बिल्डिंग की खिड़की पर बैठी है ।वो लड़की उस बिल्डिंग के 8वें फ्लोर पर है जहा से वह लोगो को सुसाइड की धमकियां दे रही थी। उसके बाद कुछ लोगो ने उसे रोकने की कोशिश भी की लेकिन लड़की अपनी जिद्द छोड़ ही नही रही थी।लोग उसे ऐसे देखकर काफी घबरा गए थे।
Advertisement
यहाँ देखे वीडियो
वहा लोगो ने बिल्डिंग के नीचे जाल भी बिछा दिया था और कुछ लोग उसे मनाने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन लड़की अपनी मनमानी कर रही थी और कूदने की धमकियां दे रही थी ।इस बीच किसीने फायरफाइटर को बुला लिया और फायरफाइटर ने ऊपर से लटककर उसे पैर से जोर से पीछे धक्का मार दिया, और वो लड़की खिड़की से घर के अंदर जा गिरी और इस तरह उस महिला की जान बचाई गई।
Advertisement