केरल के काडाकावूर में एक 65 साल की बूढी महिला घायल अवस्था में सड़क पर तड़पती रही। जबकी गाड़िया उसके पास से गुजर रही थी लेकिन किसी का भी दिल उस बूढी महिला को देख नही पसीजा। लोग बस खड़े होकर उस बूढी को देखते रहे किसी ने मदद का हाथ नही बढ़ाया बीच सड़क पर महिला ऐसे ही पड़ी रही।
यहाँ देखे वीडियो
Advertisement
घटना के कुछ समय बाद पुलिसकर्मियों ने उसे उठाया और अस्पताल ले गए, ये पूरी घटना वही मौजूद सीसीटीवी में कैद हुई है।