यह तो हम सभी जानते ही है की गैस स्टेशन पर सिगरेट आदि ज्वलनशील प्रदार्थ ले जाना कितना घातक सिद्ध हो सकता है। लेकिन यह सब जानते हुए भी कुछ लोग नियमो का उल्लंघन कर जाते है। ऐसा ही एक गैस स्टेशन पर हुआ हादसा सोशल मीडिया पर वायरल गया है।
दरअसल ये घटना सोफिया का है। यहां एक गैस स्टेशन पर काले रंग की गाड़ी गैस भरने के लिये आकर रुकती है। उसमे से एक युवक निकलता है और वहा खड़े होकर सिगरेट पीता है। पीछे से उसे स्टेशन कर्मचारी सिगरेट बुझाने को कहता है। लेकिन वह युवक नहीं मानता उल्टा बहस करने लगता है।
फिर स्टेशन कर्मचारी फ्यूल डिस्पेंसर के पास रखे फायर एक्सटिंग्विशर को उठाता है और उसी युवक पर स्प्रे कर देता है, जिससे युवक और उसकी गाड़ी के आसपास धुआं फ़ैल जाता है।
इतना सब होने पर भी वह युवक बहस करना नही छोड़ता वहा मौजूद लोग भी उसे समझाने की कोशिश करते हैं। यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो रही थी।
यहाँ देखे वीडियो
https://www.youtube.com/watch?v=IflplQ9pPW0