शादी मतलब दो परिवारों का जुड़ना शादी में हँसना, मस्ती मजाक ,नाचना गाना, रोना ये तो आम बात है हर शादी में ऐसा होता है। पर एक शादी ऐसी हुई जिसमे दुल्हन के शरमाने और खामोश बैठे रहने का कोई सवाल ही न था ।आज कल के इस सोच को पीछे छोड़ते हुए इस दुल्हन ने अपनी ही शादी में किया जमकर डांस और हो गई सोशल मीडिया पर वायरल…
इस दुल्हन का वीडियो देखकर आप भी चौंक जाएंगे। क्योंकि इसमें न सिर्फ दुल्हन अपनी शादी में डांस कर रही है बल्कि वह काफी धाकड़ अंदाज में वेस्टर्न डांस कर रही है ।लड़की के इस डांस में उसके परिवार वाले भी उसका साथ दे रहे हैं। शादी में काला चश्मा लगाई हुई ये दुल्हन कई अलग अलग बॉलीवुड गानों पर डांस करती है।
Advertisement
यहाँ देखे वीडियो