प्यार में नाकाम हो जाने पर लोग न जाने क्या-क्या गलत फैसले ले लेते है,कुछ तो नशे की लत में पड़कर अपना जीवन ख़राब कर लेते है और कुछ इतने हताश हो जाते है की अपने जीवन को ही त्याग देते है। लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ अलग ही खबर प्यार को लेकर हो रही वायरल…
दरअसल यहाँ बात हो रही है गुरुग्राम के पटौदी शहर के हेलमंडी की जहा एक लडकी ने प्यार में धोका खाने के बाद नशे में बॉयफ्रेंड के घर dj ले जा के किया डांस। यह लडकी अकेले ही डांस कर रही है जहां वो राजा हिंदुस्तानी के गाने ‘तेरे इश्क में नाचेंगे’ पर डांस कर रही है, और पास में खड़े लोग उसे देखकर हंसते नजर आ रहे हैं।
Advertisement
यहाँ देखे वीडियो