दुनिया में ऐसे तो काफी लोग होते है जो अपने मामलो से ज्यादा दुसरो के मामलो में ध्यान देते है।दुसरो के झगड़ो में अपनी टांग अड़ाने में उन्हें ज्यादा मज़ा आता है।ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर हो गया है वायरल।
क्या है वीडियो में यहाँ पढ़े….
दरअसल इस वीडियो में आप देख सकते है दो सांड आपस में लड़ रहे है ।और लोग वहा भीड़ लगा कर तमाशा देख रहे है।तभी एक शख्स उन दोनों सांड के बीच में आता है उन्हें अलग करने के लिए ।पर उन दोनों सांड में से दूसरा सांड उस व्यक्ति को अपने सिंघो से उठा कर जमीन पर धड़ाम से पटक देता है। हालांकि उस शख्स को रोका तो बहुत था एक व्यक्ति ने पर वो कहा मानता ,उसे तो झगड़े में अपनी टांग अड़ानी ही थी जिसकी सजा भी मिल ही गई उस शख्स को।
Advertisement
यहाँ देखे वीडियो
sb newz 24 ने इस वीडियो को Aug 25, 2017 में youtube पर अपलोड किया था
Advertisement