इनसे मिलेगा भरपुर प्रोटीन

इनसे मिलेगा भरपुर  प्रोटीन (  )

शाकाहारियो के लिए दाले प्रोटीन का सबसे अच्छा स्त्रोत मानी जाती है| प्रोटीन शरीर के लिए जरुरी पोषक तत्व है| चुकी अब दाल इतनी महंगी हो चुकी है कि ये थाली से लगभग गायब है| ऐसे में कुछ दूसरी एसी चीजे है जिनमें  प्रोटीन अच्छी मात्रा में होती  है| आप इन्हें अपनी और अपने परिवार की डाईट में शामिल करे ।

बादाम खाय:

थोड़े महगे जरुर है लेकिन मुठी भर बादाम में करीब 6 ग्राम प्रोटीन होता है|आप इसे भिगो कर, सलाद ,दूध ,या अन्य सब्जियों में मिला कर खा सकते है| इसमें प्रचुर मात्रा में  मोनोसैच्युरेस होता है जो दिल के लिए बहुत अच्छा होता है ।

banner-3-1

मेवे और बीज:

कद्दू के बीज, मूंगफली, पिस्ता, अखरोट, चिलगोजा में प्रति सर्विंग 7 ग्राम प्रोटीन होता है ।

अगर आप इन्हें:

नियमित रूप से खाते है तो बहुत फायदा होता है| मेवो में कैलोरी ज्यादा होती है| लेकिन ये बहुत ही ज्यादा पोषक तत्वों से भरपूर होता है ।

No Data
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes:

<a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>