हिन्दी धारावाहिक देखने वाले दीवाने हर घर में मिल जाते है।सब अपने अपने फेवरेट टीवी हीरोइनों को देखने के लिये बड़ी बेसब्री से टीवी स्क्रीन के सामने बैठ जाते है।इन टीवी स्क्रीन में दिखने वाली हीरोइनों की असली उम्र का पता लगाना बड़ा मुस्किल होता है। ये दिखती ही इतनी सुंदर और जवा है के कोई अंदाज़ा ही नही लगा पाता की इनकी असली उम्र क्या होगी। अगर आप जानना चाहते है इनकी उम्र तो नीचे स्लाइड में देखे….
दीपिका
धारावाहिक “ससुराल सिमर का” से भारतीय टेलीविजन स्क्रीन पर छा जाने वाली दीपिका 28 वर्ष की हो गई है डान्सिंग रिऐलिटी टीवी शो “नच बलिये” में भी नजर आई थीं।
यहाँ स्लाइडशो में देखिये इनकी कुछ तस्वीरे
मौनी रॉय
कलर्स के धारावाहिक “नागिन” सीजन 1 और 2 में उनके चर्चे मशहूर हुए थे। 28 वर्ष की मौनी रॉय बेहद खूबसूरत है।
यहाँ स्लाइडशो में देखिये इनकी कुछ तस्वीरे
क्रितिका
28 साल की क्रितिका “कुछ तो लोग कहेंगे” और “रिपोर्ट्स” जैसे धारावाहिक में अपनी बढिया एक्टिंग दिखाई है। फ़िलहाल धारावाहिक “चंद्रकांता” में अपनी अदाकारी दिखा रही हैं।
यहाँ स्लाइडशो में देखिये इनकी कुछ तस्वीरे
दिव्यांका
32 साल की दिव्यांका क्यूट से फेस के साथ अपने जलवे बिखरते नज़र आती है धारावाहिक में,स्टार प्लस के धारावाहिक “ये है मोहब्बतें” ने दिव्यांका को सबकी फेवरेट “इशी मां” बनाया है। और डान्सिंग रिऐलिटी टीवी शो “नच बलिये” सीजन 8 की विजेता भी रही हैं।
यहाँ स्लाइडशो में देखिये इनकी कुछ तस्वीरे
अदा खान
28 वर्ष की अदा खान कलर्स के कॉमेडी शो “कॉमेडी नाइट्स बचाओ” में थी। उन्होंने और भी कई धारावाहिकों में काम किया लेकिन धारावाहिक “नागिन” से वो दर्शको के दिलो में छा गई।
यहाँ स्लाइडशो में देखिये इनकी कुछ तस्वीरे