इनकी मान्यता है की जब किसी बच्ची के ऊपर का एक दांत पहले निकल आता है, तो इसका मतलब है उस बच्ची पर अशुभ ग्रह, नक्षत्र का प्रभाव माना जाता है और उस ग्रह के प्रभाव को दूर करने हेतु दूसरे दांत के आने से पहले उस बच्ची का विवाह कुत्ते से करा देते है।
अशुभ ग्रहों का प्रभाव हटाने के नाम पर बच्चियों की शादी कुत्तों से करवाई जाती है। किसी लड़की पर मंगल दोष हो या बुरी बला का साया हो तो भी उसका दोष उतारने के लिए करते है कुत्ते से विवाह झारखंड के कुछ इलाको में, इन्ही अंधविश्वासों में से एक अन्धविश्वास के चलते बच्चियों की शादी कुत्तों से करा देते है।