झारखंड के कुछ इलाकों में बच्चियों की शादी कुत्तों से कर दी जाती है झारखंड के इन इलाकों में यह परम्परा आज की नहीं, बल्कि सदियों पुरानी परम्परों में से एक है यह अंधविश्वास इंसान को कुरीतियों से जोड़ने के साथ, हमारे समाज को दुनिया के सामने तमाशा भी बना देते है ऐसी प्रथाएं इस सदी में भी अंधविश्वासों की मजबूती को बया करती है।
इसलिए कराइ जाती है शादी:
यहाँ के लोग इतने अन्धविश्वासी है की अपने अधविश्वास में अंधे होकर अपनी मासूम बच्चियों की शादी करते है कुत्तो से और कुत्ते को बनाते है अपना दामाद।
