आज की यंग जनरेशन फैशन को लेकर काफी सजग है। लेटेस्ट ट्रेंड के साथ चलने की चाहत में वो हर तरह के ड्रेस प्रेफर करती है। लेकिन कई बार कुछ ऐसे फैशन स्टेटमेंट्स भी ट्रेंड करने लगते हैं, जिन्हें देख हैरानी होने के साथ-साथ हंसी भी आती है। इन दिनों सोशल साइट्स पर ऐसी कई फोटोज शेयर की जा रही है, जिसमें लोग अजीबोगरीब ड्रेसेज पहन बाहर घूमते नजर आ रहे हैं।
फैशन के नाम पर कुछ भी अजीब-अजीब हरकते करना शुरु कर देते है जरा नीचे इन तस्वीरों को ही देख लीजिये।
Advertisement
लड़की का ये फैशन तो मस्त है
मोगाम्बो खुश हुआ”
घुटनों को दिखाने का फैशन
omg… क्या बूट है
Advertisement
इसकी पैंट किधर जा रही है
जिन्स तो देखिये इन मैडम की
क्या सोच कर ये ड्रेस पहनी थी
ये है लेडीज सॉक्स के लिए फिट जूता
इन्होने पैंट को ही मोज़े बना लियें
वाह क्या बात है
Advertisement
अंकल का फैशन जरा हट के है
ड्रेस से मैचिंग बाल
ये कौनसा फैशन है ?
Advertisement