आज की यंग जनरेशन फैशन को लेकर काफी सजग है। लेटेस्ट ट्रेंड के साथ चलने की चाहत में वो हर तरह के ड्रेस प्रेफर करती है। लेकिन कई बार कुछ ऐसे फैशन स्टेटमेंट्स भी ट्रेंड करने लगते हैं, जिन्हें देख हैरानी होने के साथ-साथ हंसी भी आती है। इन दिनों सोशल साइट्स पर ऐसी कई फोटोज शेयर की जा रही है, जिसमें लोग अजीबोगरीब ड्रेसेज पहन बाहर घूमते नजर आ रहे हैं।
फैशन के नाम पर कुछ भी अजीब-अजीब हरकते करना शुरु कर देते है जरा नीचे इन तस्वीरों को ही देख लीजिये।
लड़की का ये फैशन तो मस्त है

मोगाम्बो खुश हुआ”

घुटनों को दिखाने का फैशन

omg… क्या बूट है

इसकी पैंट किधर जा रही है

जिन्स तो देखिये इन मैडम की

क्या सोच कर ये ड्रेस पहनी थी

ये है लेडीज सॉक्स के लिए फिट जूता

इन्होने पैंट को ही मोज़े बना लियें

वाह क्या बात है

अंकल का फैशन जरा हट के है

ड्रेस से मैचिंग बाल

ये कौनसा फैशन है ?
