अमेरिका के लॉस एंजेलिस में Colorado night club में एक युवक जो कि एफबीआई एजेंट हैं। वह जोश में नाच रहा था के तभी डांस करते वक्त अचानक बंदूक चल गई मामला काफी हैरान कर देने वाला है।
दरअसल युवक नाचते-नाचते जैसे ही उलटा घूमता है तो अचानक बंदूक बाहर निकल जाती है और नीचे गिर जाती है। जब वह उठाने लगता है तो ट्रिगर दब जाता है, जिससे वही मौजूद एक शख्स को गोली लग जाती है। गोली लगने के बाद उस शख्स को अस्पताल ले जाया गया और इलाज कराया गया। बंदूक से गोली चलते ही वहां मौजूद सभी लोग काफी घबरा जाते हैं। इसके बाद पुलिस एफबीआई एजेंट को पूछताछ के लिए ले गई।
Advertisement
यहाँ देखें वीडियो