इस वीडियो में आप देखेंगे की सफेद टॉप पहने एक नन्ही परी जैसी बच्ची रॉलर पहन कर सानदार प्रफोमेंस दे रही है। इतनी छोटी सी उम्र में रॉलर पर संतुलन बना पाना कोई आसान बात नहीं है ।ये बच्ची कितनी आसानी से अपने हुनर को स्टेप बदल-बदल कर दिखा रही है। ये बच्ची जब बैठ कर अपनी कला दिखाती है तो मानो लगता है अब गिरी-तब गिरी पर उसने रॉलर पर इतना अच्छा संतुलन बना रखा है की वह कही नही गिरती ।इस बच्ची के अद्भुत इस कला को आप खुद नीचे वीडियो में देख सकते है…..