वैलेंटाइन डे यानि के प्यार का दिवस वह दिन जब सारा देश प्यार की मदहोशी में डूबा रहता है। वही कुछ ऐसे भी लोग होते है जो प्यार के दुश्मन बने होते है।
वैलेंटाइन डे पर बजरंग दल का आतंक एक दुकान पर देखने को मिला उन्होंने एक दूकान में घुसकर प्यार के पनाहगारों को पीटा यह सारी घटना हो रही थी cctv पर कैद जिससे हो गया यह वीडियो वायरल…
Advertisement
दरअसल यह घटना मुजफ्फरनगर की है। नगर कोतवाली क्षेत्र की एक दुकान पर दर्जनों युवक अचानक घुस जाते है और खुद को बजरंग दल कार्यकर्ता बताते है। वह दुकान में प्रेमी युगल को ढूंढ रहे थे जब दुकानदार ने इसका विरोध किया तो वह उसके साथ जमकर मारपीट करने लगे।
यहाँ देखे वीडियो
Advertisement