बॉलीवुड के 9 सबसे मंहगे सितारे, जिनकी एक फ़िल्म की फ़ीस 50 करोड़ से भी ज्यादा

9 Highest Paid Bollywood Stars 2017 hindi rasayan

सलमान से लेकर शाहरुख तक, इन दिनों बॉलीवुड के सितारे काफ़ी महंगे होते जा रहे है जिनकी एक फ़िल्म की फ़ीस करोड़ो में होती है आइए हम आपको बताते हैं इन महंगे सितारों के बारे में….

1. सलमान खान:

बॉलीवुड के सुल्तान यानि सलमान की फिल्में छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्गो तक को भा जाती है। इनकी फिल्म कमाई में शानदार रिकॉर्ड बनाती है। खासकर ईद पर इनकी फ़िल्में अच्छी खासी कमाई कर जाती हैं। सल्लू मियां एक फिल्म के लिए करीब 50 से 55 करोड़ लेते है। फीस के नजरिये से देखें तो सलमान सबसे महंगे एक्टर हैं।

salman-khan..-1451070276

2. अक्षय कुमार:

बॉलीवुड के खिलाड़ी यानि अक्षय कुमार एक्शन और कॉमेडी में परफेक्ट साबित हुए है। वैसे आजकल ये कॉमेडी फ़िल्में छोड़ देश भक्ति से जुडी फिल्मों की तरफ बढ़ चले हैं। Rustom , Airlift, Special 26, Baby और Holiday इनकी देश और इंडियन आर्मी  पर आधारित फिल्मों में से एक हैं। अक्षय एक फिल्म के लिए करीब 45 करोड़ रुपये लेते हैं।

Akshay-Kumar-Discipline

3. आमिर खान:

हमारे Pk बाबू यानि आमिर खान, जिस भी फिल्म में काम करते है मानो सुपर-डुपर हिट होनी ही है। 3 idiots, PK, और  दंगल उनकी सबसे हिट और बेहतरीन कमाई करने वाली फ़िल्में रही। Mr. Perfectionist एक फ़िल्म के लिए 40 करोड़ रुपये फीस लेते हैं।

amir

4. शाहरुख खान:

बॉलीवुड के किंग ख़ान यानि शाहरुख खान, लड़कियाँ इन्हे रोमांस का देवता मानती हैं। फिल्मों में इनका रोमांस करने का अंदाज लडकियों के दिल को छु जाता हैं । कुछ कुछ होता हैं, दिल वाले दुल्हनिया ले जायेगे इनकी हिट फिल्मों में से एक हैं, जिन्हें आज भी लोग देखना बेहद पसंद करते हैं ।  इन फिल्मों की बदोलत आज ये बुलंदियों तक पहुंचे। किंग ख़ान एक फिल्म के लिए करीब 35 करोड़ रुपये लेते है।

srk-story_647_081216124736

[hr300250][hr300250]

5. रणबीर कपूर:

फिल्म सांवरिया से रणबीर कपूर ने बॉलीवुड में अपने अभिनय की शुरुवात की। इसके लिए रणबीर को फिल्मफेर द्वारा आयोजित सर्वश्रेष्ठ पुरुष फिल्म अभिनेता का टाइटल मिला। वैसे इनके बारे में कहा जाता हैं की ये काफ़ी शांत और हसमुख क़िस्म के इंसान हैं। रणबीर कपूर एक फिल्म के लिए 23, 24 करोड़ रुपये लेते हैं।

Ranbir-Kapoor-Height-002-jpg
अगली स्लाइड में पढें

No Data
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes:

<a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>