स्वच्छता अभियान से जुड़ा ये पोस्टर ट्विटर पर देख पीएम मोदी भी हँस पड़े!, किया रि-ट्वीट

modi tweet on swachh bharat abhiyan
modi tweet on swachh bharat abhiyan

प्रधानमंत्री मोदी का स्वच्छ भारत अभियान ज़ोर शोर से चल रहा हैं । लेकिन आपको पता हैं स्वच्छ भारत अभियान आखिर हैं क्या ? स्वच्छ भारत अभियान का मतलब हैं अपने आस पास गली ,मोहल्ले ,शहर आदि को स्वच्छ बनाना । इस अभियान को प्रधानमंत्री मोदी ने  “2 अक्टूबर 2014” को राजघाट , नई दिल्ली में लांच किया था । जब प्रधानमंत्री मोदी ने इस अभियान को चलाया हैं , तो सब अपने अपने तरीके से इसमें अपना योगदान दे रहे हैं । कोई झाड़ू लगाकर कोई शौचालय बनवाकर तो कोई पुरानी फिल्मों के पोस्टर पर स्वच्छता अभियान से जुड़े डायलाग को ट्विटर पर शेयर कर के । अगर ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी किसी की तारीफ कर दे या उसके ट्वीट पर रि -ट्वीट कर दे तो उसके तो ठाठ ही निराले होंगे ।

तो ऐसा ही कुछ हुआ आशुतोष के. साहु नाम के एक शख्स के साथ,  दरअसल नैनीताल नगर पालिका परिषद ने घर घर में शौचालय बनवाने की मुहीम को आगे बढाने के लिए एक नया फिल्मी तरीका अपनाया । जिसमे दीवार फिल्म के डायलाग को कुछ नए अंदाज़ में पेश किया हैं । आपको दीवार फिल्म का वो डायलाग तो याद होगा जिसमे अमिताभ और शशि कपूर अपने माँ को अपने साथ रखने के लिए एक दूसरे से लड़ते रहते हैं, अब इसी  डायलाग को नैनीताल नगर पालिका परिषद ने बदलकर कुछ इस तरह पोस्टर में उसका उल्लेख किया हैं –

अमिताभ बच्चन -माँ चल मेरे साथ रहेगी ।

शशि कपूर – नहीं, माँ मेरे साथ रहेगी ।

निरुपमा रॉय (माँ )- नही, जो पहले शौचालय बनवाएगा मैं उसके साथ रहूंगी ।

 

ये पोस्टर आशुतोष के. साहु ने ट्विटर पर पोस्ट कर प्रधानमंत्री मोदी को ट्विटर पर टैग कर दिया और फिर क्या जब प्रधानमंत्री मोदी ने ये ट्वीट पढ़ा तो वे अपनी हंसी नही रोक पाए और आशुतोष की ट्वीट को रि -ट्वीट कर डाला और लिखा –

“हाहा! स्वच्छता पर एक पॉइंट बताने के लिए सिनेमा से लिया गया । मौलिक प्रयोग”

 

modi re tweet sahucar tweet related to swachh bharat abhiyan

फिर क्या होना था आशुतोष की ख़ुशी का ठिकाना न रहा और इसके बाद तो उसने कई फिल्मों के ऐसे पोस्टर ट्वीट कर दिए । अब प्रधानमंत्री मोदी किसी की तारीफ़ करेंगे तो उसका तो यही हाल होगा ।

No Data
Share on

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes:

<a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>